सीडीपीओ ने पकड़ी गड़बड़ी
बहेड़ी. सीडीपीओ मीनाक्षी प्रभा ने सोमवार को अटहर, बलिगांव एवं सुसारी के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर वितरण की जांच की. इसमें केन्द्र संख्या 23, 83 एवं 208 में लाभुकांे को पोषाहार कम देने की बात सामने आयी. सीडीपीओ के अनुसार बलिगांव के केन्द्र पर बाबादाय देवी एवं नीलम देवी एवं सुसारी की चन्द्रकला देवी को […]
बहेड़ी. सीडीपीओ मीनाक्षी प्रभा ने सोमवार को अटहर, बलिगांव एवं सुसारी के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर वितरण की जांच की. इसमें केन्द्र संख्या 23, 83 एवं 208 में लाभुकांे को पोषाहार कम देने की बात सामने आयी. सीडीपीओ के अनुसार बलिगांव के केन्द्र पर बाबादाय देवी एवं नीलम देवी एवं सुसारी की चन्द्रकला देवी को दी गयी. पोषाहार का वजन करने के बाद आधा किलो चावल कम पाया गया. उन्हांेने इसको लेकर इन केन्द्रों की सेविका से जवाब तलब करने की बात कही.