शिक्षकों पर लाठीचार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन आज
दरभंगा. वेतनमान को लेकर पटना में शिक्षकों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि जिले के शिक्षकों को भी पुलिस लाठीचार्ज में काफी चोट लगी है. सरकार के दमनात्मक कार्य के विरोध में संघ लहेरियासराय […]
दरभंगा. वेतनमान को लेकर पटना में शिक्षकों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि जिले के शिक्षकों को भी पुलिस लाठीचार्ज में काफी चोट लगी है. सरकार के दमनात्मक कार्य के विरोध में संघ लहेरियासराय टावर पर तीन बजे मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगा. वहीं परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक इन्तेखाब रजा ने माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्यवीर कुमार व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ के श्यामकरण सिंह ने बताया कि 27 मार्च को जिला मुख्यालय पर जुटनी की अपील की है. दूसरी ओर नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के संयोजक मनोज कुमार राय एवं उपसंयोजक संजीत झा ने लंबित मानदेय वेतन भुगतान की मांग शीघ्र करने का अनुरोध किया है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक में सोमवार को आगामी 31 मार्च को बिहार विधानसभा घेराव में अधिकाधिक संख्या में शिक्षकों को पटना चलने की अपील की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष सगीर अहमद ने किया.