भगवती के स्कंदमाता स्वरूप की हुई पूजा
सजावट का काम अंतिम चरण में, आकार लेने लगे पंडाल फोटो संख्या- 10परिचय- मझिगामा में सज रहा भव्य पंडाल दरभंगा. वासंती नवरात्र में श्रद्धालुओं ने मंगलवार को भगवती पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की. प्रात:काल कलश पूजन के साथ ही आवाहित अन्य देवी-देवताओं का विधान पूर्वक पूजन किया. इसके पश्चात भगवती की आराधना की. पूजन […]
सजावट का काम अंतिम चरण में, आकार लेने लगे पंडाल फोटो संख्या- 10परिचय- मझिगामा में सज रहा भव्य पंडाल दरभंगा. वासंती नवरात्र में श्रद्धालुओं ने मंगलवार को भगवती पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की. प्रात:काल कलश पूजन के साथ ही आवाहित अन्य देवी-देवताओं का विधान पूर्वक पूजन किया. इसके पश्चात भगवती की आराधना की. पूजन के पश्चात दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ हुआ. विश्व कल्याणार्थ सार्वजनिक पूजा पंडालों में हो रही पूजा स्थल से उठ रहे सप्तशती के मंत्र से चारों दिशाएं अनुगूंजित हो उठीं. संध्याकाल सांझ दिखाने के लिए जुट रही महिला भक्तों की टोली के देवी गीत गायन व दुर्गा पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. बुधवार को बेलन्योति अनुष्ठान किया जायेगा. इसके पश्चात निशा पूजा के बाद भगवती का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेगा. इधर पूजा स्थल की साज-सज्जा का काम तेज गति से हो रहा है. रंग-बिरंगे पंडाल आकार लेने लगे हैं. बिजली-बत्ती की सजावट का काम भी अंतिम चरण में है. मंगलवार की शाम जैसे ही रंग-बिरंगे बिजली बल्ब के झालरों की टिमटिमाहट पसरी, ऐसा लगा मानो इंद्रधनुषी छटा निखर पड़ी हो. हसनचक, मिश्रीगंज, चूनाभट्ठी, भठियारीसराय, केएस कॉलेज, चट्टी चौक, सैदनगर, सत्संगनगर भैरोपट्टी, ओझौल, मनौरा सहित दर्जनों स्थानों पर सजावट का काम अंतिम चरण में है. इधर श्यामा मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में भी विधिवत पूजा-अर्चना हो रही है.