पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा बीज
बिरौल . कृषि कार्यालय पर मूंग बीज लेने के लिये पहले आओ पहले पाओ का ऐलान किया गया है. बीएओ रतीश चंद्र झा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में 70 से 80 किसान को चिन्हित किया गया है. जो पहले आयेंगे उनको बीज सरकारी अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. सरकारी अनुदानित मूल्य चार […]
बिरौल . कृषि कार्यालय पर मूंग बीज लेने के लिये पहले आओ पहले पाओ का ऐलान किया गया है. बीएओ रतीश चंद्र झा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में 70 से 80 किसान को चिन्हित किया गया है. जो पहले आयेंगे उनको बीज सरकारी अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. सरकारी अनुदानित मूल्य चार किलो मूंग बीज पर 102 रूपये लिये जायेंगे. किसान अपना वोटर कार्ड लेकर आयेंगे. इसके बाद ही बीज उनको दिया जायेगा. कृषि विभाग की ओर से करीब सौ किसानों को बीज उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये सभी किसान सलाहकारों व कृषि प्रखंड समन्यवकों को आदेश दिया गया है. वे सभी किसानों को बीज वितरण की तिथि की जानकारी किसानों को देंगे.