केआरपी की बैठक में कई निर्णय
कु शेश्वरस्थान . बीआरसी सतीघाट में सोमवार को वरीय पे्ररक, सहायक प्रेरक एवं तालिमी मरकज की बैठक केआरपी विष्णु कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जनशिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में शिक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता लाने को सभी पंचायतों में होने वाले कला जत्था भ्रमण 27 मार्च से शुरु होने की जानकारी दी […]
कु शेश्वरस्थान . बीआरसी सतीघाट में सोमवार को वरीय पे्ररक, सहायक प्रेरक एवं तालिमी मरकज की बैठक केआरपी विष्णु कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जनशिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में शिक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता लाने को सभी पंचायतों में होने वाले कला जत्था भ्रमण 27 मार्च से शुरु होने की जानकारी दी गयी. इसके सफलता को लेकर प्रेरक एवं तालिमी मरकज कार्यकर्त्ता से पुरी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. साथ ही अध्यक्षता में प्रखंड कमिटी बनायी गयी है. इस मौके पर राकेश कुमार गुप्ता, मोहन प्रसाद निराला, केआरपी मनीषा कुमारी, चंद्रमोहन सिंह, डोमी मोची एवं रजनी देवी सहित कई अन्य वरीय प्रेरक उपस्थित थे.