छापेमारी में बिजली चोरी करते तीन धराये
बहेड़ी . मेटुनियां गांव में चोरी से बिजली के उपयोग करने को लेकर सहायक अभियंता सौरव कुमार ने छापेमारी कर तीन को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसमें मकसूदन यादव, अशेयवर यादव एवं राम नारायण यादव के विरुद्ध 3096 रुपये का दंड निर्धारित किया गया है. श्री कुमार के अनुसार तीनो बकायेदार थे, जिनका एक पखवारा […]
बहेड़ी . मेटुनियां गांव में चोरी से बिजली के उपयोग करने को लेकर सहायक अभियंता सौरव कुमार ने छापेमारी कर तीन को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसमें मकसूदन यादव, अशेयवर यादव एवं राम नारायण यादव के विरुद्ध 3096 रुपये का दंड निर्धारित किया गया है. श्री कुमार के अनुसार तीनो बकायेदार थे, जिनका एक पखवारा पूर्व लाइन काट दिया गया था. इसके बावजूद बिना अनुमति के बिजली का उपयोग करते रंगे हथ पकड़े गए. इसमें जेई रवीन्द्र कुमार, नंद किशोर कुमार, पंकज कुमार, अंकुर श्रीवास्तव शामिल थे.