डायट का वार्षिकोत्सव समापन समारोह आज

सेमिनार में कई विषयों पर रखे जायेंगे विचारदरभंगा . डायट में शैक्षणिक परिसंवाद सह वार्षिकोत्सव समापन समारोह 26 मार्च को होगा. इसमें एनसीइआरटी के अवकाश प्राप्त प्रो. डा. अजित सिंह सहित कई विद्वजन शामिल होंगे. शैक्षणिक परिसंवाद में संकाय सदस्य, प्रशिक्षु तथा प्रायोगिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका भाग लेंगे. वहीं वार्षिंकोत्सव समापन समारोह में विभिन्न चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

सेमिनार में कई विषयों पर रखे जायेंगे विचारदरभंगा . डायट में शैक्षणिक परिसंवाद सह वार्षिकोत्सव समापन समारोह 26 मार्च को होगा. इसमें एनसीइआरटी के अवकाश प्राप्त प्रो. डा. अजित सिंह सहित कई विद्वजन शामिल होंगे. शैक्षणिक परिसंवाद में संकाय सदस्य, प्रशिक्षु तथा प्रायोगिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका भाग लेंगे. वहीं वार्षिंकोत्सव समापन समारोह में विभिन्न चरण में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. शैक्षणिक परिसंवाद चार सत्रों में होगा. प्रत्येक सत्र में प्रतिभागी सर्जन वाद, कला सहायक शिक्षा, ग्रामीण पाठ्य चर्चा एवं विद्यालयी आकलन पर अपना विचार रखेंगे. डायट के प्राचार्य डा. सुभाष चंद्र झा ने बताया कि वर्षों बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में होने वाले इस समारोह को यादगार बनाने के प्रयास होगा. सभी कार्यो के लिए आयोजन समिति को जिम्मेवारी सौंपी जा चुकी है. सेमिनार में उपलब्धि व सेमिनार पत्रिका के विमोचन, आलेख प्रस्तुति आदि होगी.

Next Article

Exit mobile version