विधायक ने किया बैंक शाखा का उद्घाटन

फोटो फारवाडेडबिरौल . भाजपा विधायक गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को ईटवा शिवनगर गांव में उत्तर बिहार क्षे़त्रीय ग्रामीण बैंक का उद्घाटन किया. मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि म्ंौं एक छोटा सा कार्यकर्त्ता था, तब मैं पार्टी में ईमानदारी से काम किया. इसी का नतीजा है कि मुझे पार्टी विधायक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

फोटो फारवाडेडबिरौल . भाजपा विधायक गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को ईटवा शिवनगर गांव में उत्तर बिहार क्षे़त्रीय ग्रामीण बैंक का उद्घाटन किया. मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि म्ंौं एक छोटा सा कार्यकर्त्ता था, तब मैं पार्टी में ईमानदारी से काम किया. इसी का नतीजा है कि मुझे पार्टी विधायक की जिम्मवारी दी और मैं विधायक बनकर भी पटना के एसी रूम में नहीं रहकर आपलोगों की समस्या के समाधान के बारे में सोच रहा हूूूं. अपने क्षेत्र के विकास के लिये मंत्री के दरबाजा खटखटाने का काम कर रहा हूं. क्षेत्र में किसी विधान सभा क्षेत्र से ज्यादा बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बही है. चाहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो या मुख्यमंत्री सड़क योजना, सबसे अधिक सड़के बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में बनी है. इधर इटवाशिवनगर में बैंक खुलने से यहां के आधा दर्जन गांव को काफी लाभ मिलेगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मणिकांत मिश्र ने किया. मौके पर माधव चौधरी, निर्मल राय, सीताराम झा, प्रदीप प्रधान, मुखिया पप्पू चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.फोटो बैंक का उदघाटन करते विधायक गोपाल जी ठाकुर ,

Next Article

Exit mobile version