बेलतोड़ी के बाद आज खुलेगा भगवती का पट
बेलन्योति को ले जगह-जगह निकली कलश शोभा यात्रा दरभंगा. वासंती नवरात्र में बुधवार को बेलन्योति की परंपरा का निर्वाह किया गया. गाजे-बाजे के साथ आचार्य के नेतृत्व में यजमान बेलन्योति के लिए पूजन स्थल से निकले. निर्धारित बेल के वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद विधिवत बेल को निमंत्रण दिया गया. गुरुवार को […]
बेलन्योति को ले जगह-जगह निकली कलश शोभा यात्रा दरभंगा. वासंती नवरात्र में बुधवार को बेलन्योति की परंपरा का निर्वाह किया गया. गाजे-बाजे के साथ आचार्य के नेतृत्व में यजमान बेलन्योति के लिए पूजन स्थल से निकले. निर्धारित बेल के वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद विधिवत बेल को निमंत्रण दिया गया. गुरुवार को इसी पेड़ से बेलतोड़ी होगी. तत्पश्चात विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर भगवती का नेत्रदान होगा. इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मैया का पट खुलेगा. इस अवसर पर शहर से लेकर गांव तक विभिन्न स्थल से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश रख पवित्र जल भरा. इसके बाद पूजन स्थल पर कलश स्थापित किया गया. इधर बुधवार को परंपरा के तहत माता के छठे स्वरूप कात्यायनी की आराधना भक्तों ने की. सार्वजनिक पूजा पंडालों से लेकर श्रद्धालुओं के घर में हो रहे दुर्गा सप्तशती के पाठ के मंत्र वातावरण में अनुगूंजित होते रहे. हसनचक, मिश्रीगंज, भठियारीसराय, सैदनगर, चट्टी चौक लहेरियासराय, ओझौल, मझिगामा, चूनाभट्ठी समेत अन्य स्थलों पर भव्य पंडाल तैयार हो गया है. बिजली -बत्ती से सजावट भी कर ली गयी है. मिश्रीगंज, ओझौल सहित अन्य स्थल पर मेला लग चुका है. श्रद्धालुओं की भीड़ इसमें उमड़ने लगी है.