नियोजित शिक्षकों का धरना 27 को

कमतौल. प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षक 27 मार्च को प्रखंड मुख्यालय जाले पर धरना देंगे़ इसमें शत-प्रतिशत नियोजित शिक्षकों की भागीदारी को लेकर जनसंपर्क तेज करने का निर्णय लिया गया़ बिहार राज्य प्राथमिक संघ के आह्वान पर प्रखंड अध्यक्ष संदीप भारद्वाज की अध्यक्षता में बुधवार को मवि कुम्हरौली हिंदी में नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

कमतौल. प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षक 27 मार्च को प्रखंड मुख्यालय जाले पर धरना देंगे़ इसमें शत-प्रतिशत नियोजित शिक्षकों की भागीदारी को लेकर जनसंपर्क तेज करने का निर्णय लिया गया़ बिहार राज्य प्राथमिक संघ के आह्वान पर प्रखंड अध्यक्ष संदीप भारद्वाज की अध्यक्षता में बुधवार को मवि कुम्हरौली हिंदी में नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें इस आशय का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया़ पटना में नियोजित शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज की घोर निंदा करते हुए शिक्षकों ने संघ द्वारा लड़ी जा रही निर्णायक लड़ाई का हर स्तर पर समर्थन करने की घोषणा की़ बैठक में सचिव कुलेश कुमार, मनोज कुमार, बच्चा रजक, मिंटू कुमार,आशुतोष कुमार, गुलाब यादव, सुशील राम, श्याम किशोर साह, संजय यादव, चंद्रेश चौधरी, बृजमोहन, वीरेन्द्र पंडित, राजेश कुमार, शम्भू जी, कौशलेन्द्र, मुनेश्वर आदि शिक्षक उपस्थित रहे़

Next Article

Exit mobile version