profilePicture

व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पित किया अर्घ

प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ चैती छठ का समापन आज दरभंगा. चैती छठ पर बुधवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया. गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था के इस महापर्व का समापन होगा. बुधवार को व्रतियों ने नये परिधान में पवित्र जल में प्रवेश किया. घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ चैती छठ का समापन आज दरभंगा. चैती छठ पर बुधवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया. गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था के इस महापर्व का समापन होगा. बुधवार को व्रतियों ने नये परिधान में पवित्र जल में प्रवेश किया. घर के अन्य सदस्यों ने घाट पर पश्चिमाभिमुख अर्घ्य को सजाया. उसपर दीप जलाये. धूप-अगरबत्ती जलाया. इससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया. घाट पर धूप-अगरबत्ती के सुगंध से वातावरण सुवासित होता रहा. इस दौरान महिलाओं की टोली छठि मइया के गीत गाती रही. गीत के बोल वातावरण में भक्ति के रस घोलते रहे.

Next Article

Exit mobile version