/ू/रकैंपस….एलएलबी तृतीय खंड का परीक्षाफल आज
दरभंगा . लनामिवि के एलएलबी तृतीय खंड के परीक्षाफल का प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया जायेगा. जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानन्द यादव ने दी.पार्ट वन में फेल नहीं भर सकते थर्ड पार्ट का परीक्षा फार्मदरभंगा . जो छात्र स्नातक प्रथम खंड में असफल रहे हैं, वे छात्र तृतीय खंड का परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं कर […]
दरभंगा . लनामिवि के एलएलबी तृतीय खंड के परीक्षाफल का प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया जायेगा. जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानन्द यादव ने दी.पार्ट वन में फेल नहीं भर सकते थर्ड पार्ट का परीक्षा फार्मदरभंगा . जो छात्र स्नातक प्रथम खंड में असफल रहे हैं, वे छात्र तृतीय खंड का परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं कर सकते. यह नियम के विपरीत है. जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानन्द यादव ने बताया कि कई महाविद्यालयों से इस प्रकार की सूचना मिली है कि पार्ट वन में असफल छात्रों का थर्ड पार्ट का परीक्षा फार्म जमा लिया जा रहा है. डॉ यादव ने इसे नियम के प्रतिकूल बताते हुए सभी प्रधानाचार्यों से इस दिशा में अविलंब संज्ञान लेने का आग्रह किया है.