कुव्यवस्था पर भड़के जनप्रतिनिधि

बहेड़ी . बहुदेश्यीय भवन में गुरुवार को ग्राम कचहरी सरपंच एवं पंचों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षुओं ने विधि व्यवस्था को लेकर क्षोभ व्यक्त किया. निर्धारित समय पर बीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर इस शिविर का उद्घाटन किया. दो पालियों में चलने वाले इस प्रशिक्षण की दूसरी पाली में सरपंचों ने ससमय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 9:03 PM

बहेड़ी . बहुदेश्यीय भवन में गुरुवार को ग्राम कचहरी सरपंच एवं पंचों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षुओं ने विधि व्यवस्था को लेकर क्षोभ व्यक्त किया. निर्धारित समय पर बीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर इस शिविर का उद्घाटन किया. दो पालियों में चलने वाले इस प्रशिक्षण की दूसरी पाली में सरपंचों ने ससमय प्रशिक्षण आरंभ नहीं होने पर हंगामा खड़ा कर दिया. इसकी सूचना बीडीओ को देने पर उन्हांेने दूसरे दिन से व्यवस्थित ढ़ंग से प्रशिक्षण का आश्वासन दिया. 26 से 30 तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में समधपुरा, बहेड़ी पूर्वी, इनाई, भच्छी एवं बघौनी पंचायत के ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों के बीच प्रशिक्षक के तौर पर विद्यानंद राय, दिलीप झा, ललन कुमार एवं रामलखन सिंह को नियुक्त किया गया. सरपंच रमेश लाल, भवानी देवी आदि ने कहा कि यदि दूसरे दिन शिविर में मिलने वली सभी सुविधा नहीं मिलेगी तो प्रशिक्षु इसका बहिष्कार करने को मजबूर होंगे. उद्घाटन समारोह में चन्द्र भूषण सिंह, जीपीआरएस अभय कुमार, प्रदीप कुमार चौधरी आदि ने अपना विचार व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version