/ू/रकैंपस….डब्ल्यूआइटी के प्रोस्पेक्टस का वीसी ने किया लोकार्पण
फोटो संख्या -22परिचय- डब्ल्यूआइटी के प्रोस्पेक्टस का लोकार्पण करते वीसी डॉ साकेत कुशवाहा, प्रोवीसी प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन, कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह, डब्ल्यूआइटी निदेशक डॉ प्रभावती व अन्यदरभंगा . लनामिवि के तहत संचालित तकनीकी संस्थान डब्ल्यूआइटी के अभियंत्रण व एमसीए कोसार्ें के सिलेबस एवं प्रोस्पेक्टस का लोकार्पण गुरुवार क ो वीसी डॉ साकेत कुशवाहा ने […]
फोटो संख्या -22परिचय- डब्ल्यूआइटी के प्रोस्पेक्टस का लोकार्पण करते वीसी डॉ साकेत कुशवाहा, प्रोवीसी प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन, कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह, डब्ल्यूआइटी निदेशक डॉ प्रभावती व अन्यदरभंगा . लनामिवि के तहत संचालित तकनीकी संस्थान डब्ल्यूआइटी के अभियंत्रण व एमसीए कोसार्ें के सिलेबस एवं प्रोस्पेक्टस का लोकार्पण गुरुवार क ो वीसी डॉ साकेत कुशवाहा ने किया. जानकारी देते हुए निदेशक डॉ प्रभावती ने बताया कि शुक्रवार से यह छात्रों के लिए उपलब्ध होगा. इन कोर्सों में नामांकन के लिए पूरी तरह भरे हुए आवेदन फार्म 30 अप्रैल तक जमा लिए जायेंगे. वहीं नामांकन जांच परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया जायेगा. मौके पर प्रोवीसी प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन, कुलसचिव डॅा अजीत कुमार सिंह, वित्त पदाधिकारी केशव कुमार, वित्त परामर्शी एम आर मालाकार, निदेशक डॉ प्रभावती सहित डब्ल्यूआइटी के सभी शिक्षकगण मौजूद थे.