दरभंगा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में गुरुवार को आगामी 31 मार्च हो विधानसभा घेराव की तैयारी की समीक्षा हुई. बैठक में प्रत्येक विद्यालय से कम से कम दो शिक्षकों को पटना चलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, इसके लिए प्रत्येक पंचायत से कम से कम एक वाहन की व्यवस्था का निर्णय लिया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष शंभु यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मनीगाछी प्रखंड की 27 माच्र एवं हायाघाट की 28 मार्च को होने वाले बैठक के लिए जिलास्तर से प्रतिनिधि को जिम्मेवारी सौंपी गयी. श्री यादव ने बताया कि संघ सरकार के दमनात्मक नीति से डिगने वाली नहीं है. शिक्षकों ने इस आंदोलन को करो या मरो का नारा देते हुए भी ताकत लगा रही है. बैठक में प्रशांत कुमार झा, सगीर अमद, अजय कुमार, यासमीन आरा, मेनका कुमारी, मो जमशेद, शोभाकांत शर्मा, कमालुद्दीन खां, अवधेश सिंह, आशा कुमारी, नारायणजी झा, बैद्यनाथ भगत, अनिल कुमार समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. 31 को विधानसभा घेराव की अपील दरभंगा: नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ की दरभंगा इकाई की बैठक में गुरुवार को पटना में शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज का सरकार का बर्बरतापूर्वक कार्रवाई बताया. एलआर गर्ल्स स्कूल में हुई बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. संघ ने सभी नियोजित शिक्षकों को 31 मार्च को वेतनमान की मांग को लेकर विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील की. संयोजक मनोज कुमार राय व उपसंयोजक संतीत झा सुमन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को गत चार माह से वेतन भुगतान नहीं होने पर रोष व्यक्त किया.
BREAKING NEWS
शिक्षक संघ ने विधानसभा घेराव के लिए झोंकी पूरी ताकत
दरभंगा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में गुरुवार को आगामी 31 मार्च हो विधानसभा घेराव की तैयारी की समीक्षा हुई. बैठक में प्रत्येक विद्यालय से कम से कम दो शिक्षकों को पटना चलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, इसके लिए प्रत्येक पंचायत से कम से कम एक वाहन की व्यवस्था का निर्णय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement