कैंपस….एलएलबी तृतीय खंड का परीक्षाफल प्रकाशित
दरभंगा. लनामिवि के तहत संचालित विधि महाविद्यालयों के एलएलबी तृतीय खंड का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है. जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने दी. लनामिवि में पेंशन अदालत 13 को दरभंगा. लनामिवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा के निर्देश पर 13 अप्रैल को विवि में पेंशन अदालत लगाया जायेगा. प्रभारी कुलसचिव सह छात्र […]
दरभंगा. लनामिवि के तहत संचालित विधि महाविद्यालयों के एलएलबी तृतीय खंड का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है. जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने दी. लनामिवि में पेंशन अदालत 13 को दरभंगा. लनामिवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा के निर्देश पर 13 अप्रैल को विवि में पेंशन अदालत लगाया जायेगा. प्रभारी कुलसचिव सह छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा ने बताया कि पेंशन भोगियों के समस्याओं का निराकरण विवि प्रशासन की प्राथमिकता में है. कुलपति स्वयं इस दिशा में काफी गंभीर है. डॉ सिन्हा ने बताया कि अवकाश प्राप्त पेंशनभोगी पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी 6 अप्रैल तक संबंधित कागजात जमा कर पेंशन एवं पेंशन से जुड़ी समस्याओं को बता सकते हैं.