जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण

घनश्यामपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन पर शुक्रवार को त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत कचहरी जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय संवर्धन प्रशिक्षण में प्रशिक्षिका रेणु झा, बेबी सरोज, गणेश साह और रामबिनोद यादव ने ग्राम कचहरी से संबंधित दीवानी व फौजदारी नियमों के बारे मे जानकरी दी. इधर इस बाबत बीडीओ अहमद अबदाली ने बताया कि ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:03 PM

घनश्यामपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन पर शुक्रवार को त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत कचहरी जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय संवर्धन प्रशिक्षण में प्रशिक्षिका रेणु झा, बेबी सरोज, गणेश साह और रामबिनोद यादव ने ग्राम कचहरी से संबंधित दीवानी व फौजदारी नियमों के बारे मे जानकरी दी. इधर इस बाबत बीडीओ अहमद अबदाली ने बताया कि ग्राम कचहरी संचालन के लिए सभी प्रतिनिधि को जानकरी होनी जरूरी है. कुछ प्रतिनिधि छूटे हुऐ हैं. इसलिए यह प्रशिक्षण 30 मार्च तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version