बीज वितरण में दूसरे दिन भी हंगामा
/रफोटो फारवाडेडबिरौल. प्रखंड मुख्यालय परिसर में दूसरे दिन भी सैकड़ांे किसान बिना बीज लिये वापस लौट गये. वैसे पहले दिन बीज लेने से वंचित किसानांे को बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने अपने समक्ष बीज वितरण करवाया. इसमें भी शुक्रवार को पहुंचे किसानंों ने जमकर कृषि कार्यालय पर हो हंगामा किया. मालूम हो कि बीएओ रतीश […]
/रफोटो फारवाडेडबिरौल. प्रखंड मुख्यालय परिसर में दूसरे दिन भी सैकड़ांे किसान बिना बीज लिये वापस लौट गये. वैसे पहले दिन बीज लेने से वंचित किसानांे को बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने अपने समक्ष बीज वितरण करवाया. इसमें भी शुक्रवार को पहुंचे किसानंों ने जमकर कृषि कार्यालय पर हो हंगामा किया. मालूम हो कि बीएओ रतीश चंद्र झा ने एलान किया था कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रत्येक पंचायत से लगभग तीन तीन सौ किसान बीज लेने पहुंच गये. सरकारी स्तर पर सिर्फ 70 से 80 किसान को ही मूंग बीज देना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इधर बीडीओ ने बीएओ रतीश चंद्र झा को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन किसानों ने पहले ऑन लाइन आवेदन किया है उसी को बीज दें.