कैंपस ….. पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में अभाविप ने फूंका सीएम का पुतला
29 को मशाल जुलूस व 30 को करेंे बिहार बंद फोटो संख्या- 07परिचय- दोनार चौक पर सीएम का पुतला फूंकते अभाविप कार्यकर्ता दरभंगा. पटना में रैली व विधानसभा घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने शहर के दोनार चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. […]
29 को मशाल जुलूस व 30 को करेंे बिहार बंद फोटो संख्या- 07परिचय- दोनार चौक पर सीएम का पुतला फूंकते अभाविप कार्यकर्ता दरभंगा. पटना में रैली व विधानसभा घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने शहर के दोनार चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस अवसर पर छात्र नेता कुंदन कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई राज्य सरकार के तानाशाही रवैया का परिचायक है. 29 मार्च को अभाविप इसके विरोध में मशाल जुलूस निकालेगा. वहीं 30 मार्च को बिहार बंद का आयोजन किया जायेगा. अभाविप ने बिहार बंद में सहयोग के लिए विवि, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों सहित छात्रों व आम नागरिकों से अपील भी की. पुतला दहन कार्यक्रम में पिंटू भंडारी, मणिकांत ठाकुर, रौशन झा, धीरज, चंदन मिश्रा, आनंद मोहन झा, अभिजीत मुखर्जी, ब्रजेश लाल देव आदि शामिल थे.