विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न

बेनीपुर . नगर परिषद क्षेत्र के जरिसों मानस इंटीग्रेशनल स्कूल पर विगत तीन दिनों से चल रहे विज्ञान प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को हो गया. उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य मणिकांत लाल दास ने कहा कि समापन सत्र के दौरान अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा विकसित भारत फाउंडेशन के विज्ञान शिक्षक किशोर महथा, मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:03 PM

बेनीपुर . नगर परिषद क्षेत्र के जरिसों मानस इंटीग्रेशनल स्कूल पर विगत तीन दिनों से चल रहे विज्ञान प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को हो गया. उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य मणिकांत लाल दास ने कहा कि समापन सत्र के दौरान अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा विकसित भारत फाउंडेशन के विज्ञान शिक्षक किशोर महथा, मनोज कुमार, फवाद गजाली, अर्जुन कुमार, लक्ष्मी कुमारी एवं हरिओम यादव ने बच्चों को मॉडलों की मूलभूत जानकारी दिया. सीएम का पुतला फूंकाबेनीपुर . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेनीपुर के कार्यकर्ताओं ने परिषद के नगर मंत्री संजीव कुमार झा के नेतृत्व में विगत 26 मार्च को आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. वर्तमान सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया. इस दौरान धीरज कुमार दास, कोषाध्यक्ष अंकित कुमार झा, रजनीश, सुंदर झा, अमित कुमार, रविशंकर आदि उपस्थित थे. संजय झा का अभिनंदन 30 को बेनीपुर . जदयू नेता सह राजयोजना पर्षद के सदस्य संजय झा का आगामी 30 मार्च को अलीनगर प्रखंड के महथौर चौक पर अभिनंदन समारोह का आयोजन संजय फ्रेंडस क्लब की ओर से किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए फ्रेंड्स क्लब के संस्थापक समीर झा ने बताया कि इसमें मनीगाछी, अलीनगर एवं तारडीह प्रखंड के सभी जदयू कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version