न्यायालय में मतगणना पर पवन की जीत
फोटो-फारवर्ड बेनीपुर . चुनाव के चार साल बाद घनश्यामपुर प्रखंड के कसरौड़ बसौली पंचायत के पंचायत समिति पद पर लंबे कानूनी झंझावात झेलते हुए शुक्रवार को मतगणना के दौरान मात खाये आनंद मोहन झा के पुत्र पवन झा ने जीत दर्ज करा ली. कोर्ट सूत्रों के अनुसार मतगणना के बाद श्री झा ने स्थानीय व्यवहार […]
फोटो-फारवर्ड बेनीपुर . चुनाव के चार साल बाद घनश्यामपुर प्रखंड के कसरौड़ बसौली पंचायत के पंचायत समिति पद पर लंबे कानूनी झंझावात झेलते हुए शुक्रवार को मतगणना के दौरान मात खाये आनंद मोहन झा के पुत्र पवन झा ने जीत दर्ज करा ली. कोर्ट सूत्रों के अनुसार मतगणना के बाद श्री झा ने स्थानीय व्यवहार न्यायालय में मतगणना में गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाते हुए विजयी प्रत्याशी विश्वनाथ झा के पुत्र रंजीत झा के विा्रुद्ध एलेक्शन सूट 3/11 दर्ज किया था. पूरे चार साल तक कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद न्यायिक अधिकारी विद्यासागर पांडेय की अदालत में पुन: मतगणना हुआ. इसमें पवन झा को रंजीत से 12 मत अधिक प्राप्त हुए. न्यायालय ने उन्हें चुनाव जीतने का प्रमाण पत्र दिया. पवन की ओर से अधिवक्ता मोहन सिंह तो रंजीत की ओर से शंभु झा एवं एपीपी के रूप में लक्ष्मी यादव ने बहस किया.