शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने का फैसला
घनश्यामपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र मंे जगह जगह चैती नवरात्रा दुर्गा पूजा को लेकर गांव के जक्सो और बरदीपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण मे शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष महादेव कामत की अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे शान्ति सदभावना के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक मंे दोनो समुदाय के लोग […]
घनश्यामपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र मंे जगह जगह चैती नवरात्रा दुर्गा पूजा को लेकर गांव के जक्सो और बरदीपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण मे शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष महादेव कामत की अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे शान्ति सदभावना के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक मंे दोनो समुदाय के लोग शरीक हुऐ. हरिशचन्द्र मुखिया, संजित पासवान, मो सैफुल्लाह, विजय कुमार चौधरी,गणेश चौधरी सहित दर्जनांे गणमान्य लोग मौजूद थे.