profilePicture

कीट से फसल को बचाने को करें कीटनाशक का छिड़काव

बहादुरपुर. जिले के कई प्रखंडों में गेहूं व मक्का के फसलों में कीट लगने की बात सामने आयी है. इससे किसानों में काफी मायूसी छा गयी है. किसान काफी चिंतित व परेशान हैं. इस संबंध में जिला कृ षि पदाधिकारी राधारमण ने कहा कि गेहूं व मक्के के फसलों में कीड़े लगने की स्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 10:03 PM

बहादुरपुर. जिले के कई प्रखंडों में गेहूं व मक्का के फसलों में कीट लगने की बात सामने आयी है. इससे किसानों में काफी मायूसी छा गयी है. किसान काफी चिंतित व परेशान हैं. इस संबंध में जिला कृ षि पदाधिकारी राधारमण ने कहा कि गेहूं व मक्के के फसलों में कीड़े लगने की स्थिति में कीट नाशक का प्रयोग करना चाहिए. कोरोपाइरी फोर 50 ईसी, साईपर, मेट्रीन 50 ईसी तथा एक शैम्पू पाउच का मिश्रण कर आधा लीटर पानी में डालकर शाम के समय खेतों में छिड़काव करें. इससे फसलों में लगे कीड़े नष्ट हो जायेंगे. दूसरे दिन सूर्य की पहली किरण फसलों पर पड़ते ही कीड़ा भाग जाता है. मालूम हो कि हनुमाननगर प्रख्ंाड के लगभग आधा दर्जन गांवों में किसानों के फसल में कीड़े लग गये हैं. वहीं सदर प्रखंड के अतिहर, अदलपुर गांव के किसानों के खेत में कीड़े लगने की बात कही जा रही है. दोनों प्रखंडों के बीएओ सहित कृषि समन्वयक खेत में जाकर जांच पड़ताल की और किसानों को उचित उपचार करने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version