जगदंबा घर में दियरा बारि एलहुं हे…..
भगवती गीत से अनुगूंजित हो रही चारों दिशाएं वासंती नवरात्र में छलक रही भक्तों की श्रद्धा फोटो संख्या- 01 व 02परिचय- मां की पूजा करती महिलाएं व नाका 8 के समीप सजा भव्य पंडाल दरभंगा. शक्ति की देवी दुर्गा की आराधना में श्रद्धालु लीन हैं. सुबह से ही पूजन में जुट जाने तथा सार्वजनिक पूजा […]
भगवती गीत से अनुगूंजित हो रही चारों दिशाएं वासंती नवरात्र में छलक रही भक्तों की श्रद्धा फोटो संख्या- 01 व 02परिचय- मां की पूजा करती महिलाएं व नाका 8 के समीप सजा भव्य पंडाल दरभंगा. शक्ति की देवी दुर्गा की आराधना में श्रद्धालु लीन हैं. सुबह से ही पूजन में जुट जाने तथा सार्वजनिक पूजा पंडालों से फूट रहे दुर्गा सप्तशती के मंत्र से वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में भक्तों का तांता लगा है. महानवमी के अवसर पर शनिवार को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा. महिला भक्तों ने परंपरानुरूप जहां नवमी को मां का खोईंछा भरा. वहीं शाम ढलते ही सांझ दिखाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. घी के दीये जलाने के साथ ही महिला भक्तों की टोली देवी के गायन में जुट गयी. हसनचक, चूनाभट्ठी, गंगवारा, मिश्रीगंज, भठियारीसराय, चटृटी चौक लहेरियासराय, सैदनगर, ओझौल सहित दर्जनों स्थल पर देर शाम तक श्रद्धालु जमे रहे. जगह-जगह सजे भव्य पंडाल से शाम ढलते ही जैसे ही बिजली बल्ब के झालरों की सतरंगी रोशनी पसरी, ऐसा लगा मानो इंद्रधनुषी छटा निखर पड़ी हो. रविवार को पूजा-अर्चना के साथ विसर्जन किया जायेगा.