दरभंगा. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ देवेश चंद्र ठाकुर भाजपा में शामिल होंगे. शनिवार को उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने जनता के साथ लोकतांत्रिक धोखा किया है. जनता के मतों का अपमान कर उन्होंने घोर पाप किया है. इसकी सजा आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें देगी. लहेरियासराय स्थित परिसदन में आयोजित प्रेसवार्त्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने यह जानकारी मीडिया को दी. पार्षद श्री ठाकुर ने कहा कि वर्त्तमान सरकार की नीतियां समझ से परे है. नैतिकता बची नहीं है. ऐसे में उनके साथ कम लोग ही रह पायेंगे. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल हॉल में आयोजित मिलन व समर्थन समारोह में वे भाजपा में विधिवत शामिल होंगे. श्री ठाकुर निर्दलीय विधान पार्षद हैं. उन्होंने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एक बार जदयू से यह सीट जीती थी. जबकि दो बार वे निर्दलीय रहकर पार्षद चुने गये. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजद के कुशासन से मुक्ति के लिए राजग गंठबंधन को भारी मतों से जीत दिलायी थी लेकिन, नीतीश कुमार अपने स्वार्थ के लिए भाजपा से 17 साल पुराना नाता तोड़ लिया. राजनीतिक महत्वाकांक्षा के शिकार श्री नीतीश ने राजद व कांगे्रस से महाविलय के प्रस्ताव को स्वीकार कर जनता को धोखा दिया है. इसके लिए जनता उन्हें आगामी विधानसभा में सबक सिखायेगी. प्रेसवार्त्ता के दौरान शिवानंद मिश्रा, देवकुमार झा आदि उपस्थित थे.
जनता के साथ नीतीश ने किया है लोकतांत्रिक धोखा
दरभंगा. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ देवेश चंद्र ठाकुर भाजपा में शामिल होंगे. शनिवार को उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने जनता के साथ लोकतांत्रिक धोखा किया है. जनता के मतों का अपमान कर उन्होंने घोर पाप किया है. इसकी सजा आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें देगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement