रामनवमी पर बांटी गयी साड़ी

/रफोटो फारवाडेडफोटो: पुरस्कार देते अतिथिहायाघाट. राम नवमी के अवसर पर शनिवार को दीनाराम ब्रहमस्थान सुरहाचट्टी अनार में भूतनाथ डाक कांवरिया संघ की ओर से डा़ राम सोगारथ चौधरी की अध्यक्षता में गरीब महिलाओं, छात्र व आमजन के बीच साड़ी, किताब व पौधा का वितरण किया गया़ विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा़ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 9:03 PM

/रफोटो फारवाडेडफोटो: पुरस्कार देते अतिथिहायाघाट. राम नवमी के अवसर पर शनिवार को दीनाराम ब्रहमस्थान सुरहाचट्टी अनार में भूतनाथ डाक कांवरिया संघ की ओर से डा़ राम सोगारथ चौधरी की अध्यक्षता में गरीब महिलाओं, छात्र व आमजन के बीच साड़ी, किताब व पौधा का वितरण किया गया़ विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा़ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, जदयू नेता डा़ विनय कुमार चौधरी ‘अजय’, सीपीआई नेता अशर्फी झा का पाग, चादर व माला पहना कर स्वागत किया गया़ आगत अतिथियों के हाथों हुए पुरस्कार वितरण समारोह में पांच छात्राओं के बीच चांदी के मैडल व कलम बांटा गया. मौके पर जानकी नन्दन चौधरी, देवकांत राय, एपीएम थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version