कड़ी चौकसी में मनी रामनवमी, चहुंओर गंुजा जय श्रीराम

फोटो-18परिचय- फ्लैग मार्च करते एसएसपी मनु महाराज व डीएम कुमार रवि व साथ में पुलिस बल व रैफ के जवानदरभंगा. रामनवमी को लेकर शनिवार को शहरी क्षेत्र का हर इलाका अभेद्य किले में तब्दील था. आस्था और समर्पण के इस त्योहार पर जुलूस में खिलाडि़यों की हौसला अफजाई के लिए हजारों की भीड़ प्रत्येक चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 10:03 PM

फोटो-18परिचय- फ्लैग मार्च करते एसएसपी मनु महाराज व डीएम कुमार रवि व साथ में पुलिस बल व रैफ के जवानदरभंगा. रामनवमी को लेकर शनिवार को शहरी क्षेत्र का हर इलाका अभेद्य किले में तब्दील था. आस्था और समर्पण के इस त्योहार पर जुलूस में खिलाडि़यों की हौसला अफजाई के लिए हजारों की भीड़ प्रत्येक चौक चौराहों पर मौजूद थी. हर तरफ से सिर्फ एक ही नारा जय श्री राम की गंूज सुनाई दे रही थी. डीजे पर गंुजती आवाज रामजी की सेना चली की धुन पर नाचते गाते अखाडि़यों के लोग माहौल को उत्सवी बना रहे थे. रुकरुक कर विभिन्न अखाड़ों के जुलूस व झांकियां आती रही. खिलाड़ी अपने खेल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहे. एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में रैफ के जवानों ने शनिवार क ो दोपहर लहेरियासराय से नाका नंबर 5 तक फ्लैग मार्च किया. तो देर शाम डीएम कुमार रवि और एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने दरभंगा टावर से नाका 5 सहित लहेरियासराय तक फ्लैग मार्च किया. दरभंगा टावर पर सदर एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह, डीएसपी दिलीप कुमार झा खुद मोर्चा संभाले थे. नाका नंबर 6 से सिनेमा चौक तक की सड़क पर छोटे वाहनों का भी परिचालन ठप्प था. हर व्यायाम शाला या अखाड़ों के साथ पुलिस के जवान और मजिस्ट्रेट साथ चल रहे थे. चुनिंदा जगहों पर रैफ के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा था. कहीं बीएमपी के जवान तो कहीं जिला पुलिस के सशस्त्र बल के जवान मुस्तैद किये गये थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहने की वजह से समाचार लिखे जाने तक कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं थी. जगह जगह जिला शांति समिति के सदस्य भी झांकियों के साथ साथ चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version