कब्रिस्तान में शराब फेंके जाने से भड़का आक्रोश
फोटो. 42 परिचय. शराब देखते अधिकारी व स्थानीय लोगहायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रह्मोत्तरा चौक अवस्थित कब्रिस्तान में शराब फेंक दिये जाने से क्षेत्र मंे आक्रोश भड़क उठा. दो पक्षों में तनाव गहरा गया. स्थानीय लोगों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ था. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में दोनों पक्षों से लोग जुट गये. […]
फोटो. 42 परिचय. शराब देखते अधिकारी व स्थानीय लोगहायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रह्मोत्तरा चौक अवस्थित कब्रिस्तान में शराब फेंक दिये जाने से क्षेत्र मंे आक्रोश भड़क उठा. दो पक्षों में तनाव गहरा गया. स्थानीय लोगों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ था. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में दोनों पक्षों से लोग जुट गये. सूचना मिलते ही एपीएम थानाध्यक्ष अशोक कुमार सदल-बल वहां पहुंचे. वहां से शराब की दर्जनों बोतलें बरामद की. बताया जाता है कि वहां कुछ उपद्रवी नशापान कर रहे थे. संभवत: यह उन्हीं की करतूत है. इस बीच लोग एसएसपी को बुलाने की मांग करने लगे. हालांकि सीओ धर्मेद्र प्रसाद गुप्ता व थानाध्यक्ष ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. समाचार भेजे जाने तक सीओ व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ वहां कैंप कर रहे थे.