पोद्दार महासभा का तीन प्रखंडों की कार्यकारिणी गठित
दरभंगा. वैश्य (पोद्दार) महासभा के सम्मेलन में रविवार को तीन प्रखंडों के कार्यकारिणी का गठन किया गया. नाका 5 स्थित मदन पोद्दार के आवास पर हायाघाट, सदर एवं बहादुरपुर प्रखंड कार्यकारिणी गठित किया गया. इसमें यह निर्णय भी लिया गया कि आगामी पांच अप्रैल को जिला कार्यकारिणी गठित किया जायेगा. इसमें प्रदेश संगठन सचिव डॉ […]
दरभंगा. वैश्य (पोद्दार) महासभा के सम्मेलन में रविवार को तीन प्रखंडों के कार्यकारिणी का गठन किया गया. नाका 5 स्थित मदन पोद्दार के आवास पर हायाघाट, सदर एवं बहादुरपुर प्रखंड कार्यकारिणी गठित किया गया. इसमें यह निर्णय भी लिया गया कि आगामी पांच अप्रैल को जिला कार्यकारिणी गठित किया जायेगा. इसमें प्रदेश संगठन सचिव डॉ भरत लाल पोद्दार, राधेश्याम पोद्दार, संजय पोद्दार, विनोद पोद्दार, किशोर पोद्दार, सीताराम पोद्दार इत्यादि ने विचार व्यक्त किया. इस सम्मेलन में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने-अपने प्रखंडों का प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया.