नौजवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान

/रफोटो :19स्वच्छता अभियान चलाते प्रमुख चंदा देवी व अन्य कुशेश्वरस्थान. राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम योजना के तहत पड़ोस युवा संसद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का रविवार को प्रमुख चन्द्रा देवी ने ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ विवेक रंजन ने इसके महत्ता को विस्तार से बताते हुए युवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 9:03 PM

/रफोटो :19स्वच्छता अभियान चलाते प्रमुख चंदा देवी व अन्य कुशेश्वरस्थान. राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम योजना के तहत पड़ोस युवा संसद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का रविवार को प्रमुख चन्द्रा देवी ने ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ विवेक रंजन ने इसके महत्ता को विस्तार से बताते हुए युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन-स्वच्छ भारत अभियान, निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय के निर्माण के लिए सहयोग, सांसद आदर्श ग्राम योजना में भागीदारी, सुशासन, श्रमदान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना जैसे राष्ट्रीय फैलोशिप कार्यक्रमों में युवाओं को भाग लेकर सहयोग करने की अपील की. पड़ोस युवा संसद, कुबोटन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस स्वच्छता अभियान में ग्रामीणों ने बढ़कर हिस्सा लिया और सबों ने स्वच्छता बनाये रखने के लिए संकल्प लिया. पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के संचालक आशीष नायक ने उपस्थित लोगों में झाड़ू का वितरण किया. इस दौरान कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख चन्द्रा देवी, पकाही झझड़ा पंचायत के मुखिया राजीव कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष रामानन्द यादव, सरपंच रामपुकार राजीव सहित आशीष नायक ने संबोधित किया. मौके पर पकाही झझड़ा पंचायत के नवयुवक एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version