पूर्णाहूुति के साथ रुद्रचंडी महायज्ञ संपन्न

दरभंगा . वासंती नवरात्र के दशमी तिथि को श्यामा धाम में चल रहे अभिषेकात्मक रुद्रचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति दी गयी. रविवार को अभिषेक में प्रमंडलीय आयुक्त सह मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की पदेन सचिव वंदना किनी सम्मिलित हुई. हवन, ब्राह्मण भोजन के साथ यज्ञ संपन्न हुआ. इधर सायंकाल श्रीमद् देवी भागवत कथा के अंतिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 9:03 PM

दरभंगा . वासंती नवरात्र के दशमी तिथि को श्यामा धाम में चल रहे अभिषेकात्मक रुद्रचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति दी गयी. रविवार को अभिषेक में प्रमंडलीय आयुक्त सह मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की पदेन सचिव वंदना किनी सम्मिलित हुई. हवन, ब्राह्मण भोजन के साथ यज्ञ संपन्न हुआ. इधर सायंकाल श्रीमद् देवी भागवत कथा के अंतिम दिन समिति के सह सचिव प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने व्यास पूजन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि दूसरों की सहायता करना इस समाज का सबसे बड़ा पुण्य का काम है. कथा व्यास सत्यवान कुमार ने गायत्री महिमा का वर्णन करते हुए उप संहार किया. कहा कि भगवती ही समस्त श्रृष्टि की पालन एवं उत्पत्ति की मूल हैं. मौके पर संचालन मंदिर के प्रबंधक डा. चौधरी हेमचंद्र राय ने किया. कार्यक्र म में मैथिली अकादमी के अध्यक्ष कमला कांत झा, वित्तीय परामर्शी आरके मेहता, विनोद कुमार, एमएन पाठक आदि प्रमुख थे. समारोह का विधिवत समापन 30 मार्च की संध्या भजन कीर्त्तन व भाव नृत्य के साथ होगा.

Next Article

Exit mobile version