/रफोटो. 27परिचय. मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालुकमतौल. अहल्यास्थान का रामनवमी मेला इन दिनों क्षेत्रवासियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है़ रविवार को भी काफी संख्या में श्ऱालुओं ने अहल्या गहबर, रामजानकी में बैगन का भार चढ़ाया. दर्शन-पूजन किया. इसके बाद मेला का लुत्फ उठाया़ मेला में मवेशी से लेकर सभी घरेलू सामान की दुकानें सजी हुई हैं़ इसे खरीदने व मेले का लुत्फ उठाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. अहल्यास्थान में लगने वाले रामनवमी मेला का कोई प्रामाणिक इतिहास तो उपलब्ध नहीं है,परन्तु चैत माह के शुक्ल नवमी से परवान चढ़ने वाला मेला पूरे एक पखवारा तक चलता है़ मेले में बाहरी व्यापारी मवेशियों को लाकर बेचते हैं़ इसके अलावा घरेलू सामानों की भी बड़ी-बड़ी दुकानें लगती है़ मेले में आसपास के कई जिलों के लोग यहां खरीदारी के लिए आते हैं. ़इस मेले का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है़ फर्नीचर और लोहे के सामान के कुशल कारीगर यहां आते हैं और सामान बेचते हैं़ सदियों पुराने इस ऐतिहासिक मेले की अलग पहचान है़ मेले में खाने-पीने, श्रृंगार प्रसाधन, घरेलू उपयोग में आने वाले कई प्रकार के लोहे और लकड़ी के सामान सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगे हैं. मेला देखने आए बच्चे इसमें लगे तरह-तरह के झूलों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं़ वहीं परिजनों के संग मेला देखने आये श्रद्घालु मंदिरों में दर्शन-पूजन कर हैं़
BREAKING NEWS
अहल्यास्थान मेला में खूब रही चहल-पहल
/रफोटो. 27परिचय. मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालुकमतौल. अहल्यास्थान का रामनवमी मेला इन दिनों क्षेत्रवासियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है़ रविवार को भी काफी संख्या में श्ऱालुओं ने अहल्या गहबर, रामजानकी में बैगन का भार चढ़ाया. दर्शन-पूजन किया. इसके बाद मेला का लुत्फ उठाया़ मेला में मवेशी से लेकर सभी घरेलू सामान की दुकानें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement