मखनाही में स्कूल का उद्घाटन

लोगों ने जतायी खुशी फोटो संख्या- 02परिचय- फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन करते अतिथि. सदर, दरभंगा. शीशो पश्चिमी पंचायत केे मखनाही गांव में सोमवार को चाइल्ड केयर पब्लिक स्कूल का शुभारंभ हुआ. मौके पर गांव के ही नंद किशोर सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 8:03 PM

लोगों ने जतायी खुशी फोटो संख्या- 02परिचय- फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन करते अतिथि. सदर, दरभंगा. शीशो पश्चिमी पंचायत केे मखनाही गांव में सोमवार को चाइल्ड केयर पब्लिक स्कूल का शुभारंभ हुआ. मौके पर गांव के ही नंद किशोर सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि बच्चे कोरा कागज की तरह होते हैं. उसे जिस प्रकार ढाला जाये उसी के अनुरूप वे तैयार होते हैं. पंचायत समिति सदस्य शमशे आलम खां ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षा से ही उन्नति होती है. पूर्व मुखिया शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह पहला स्कूल खुला है. उन्होंने युवा वर्गों का यह अच्छा प्रयास बताया. स्कूल के निदेशक गुड्डू सिंह ने कहा कि यहां खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा प्रदान की जायेगी. मौके पर श्यामानंद सिंह, लक्ष्मेश्वर सिंह, भाग्य नारायण सहित अन्य ग्रामीण व्यक्ति मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version