बारिश में 15 हजार क्विंटल गेहूं भींगा
दरभंगा. बारिश के कारण सोमवार को दरभ्ंागा स्टेशन के रैक प्वाइंट पर रखे 15 हजार क्विंटल गेहूं के भींग जाने का मामला प्रकाश में आया है. रैक प्वाइंट पर शेड नहीं रहने के कारण गेहूं भींग गया है. जानकारी के अनुसार एफसीआइ के लापरवाही के कारण इसका उठाव नहीं हो पाया है.
दरभंगा. बारिश के कारण सोमवार को दरभ्ंागा स्टेशन के रैक प्वाइंट पर रखे 15 हजार क्विंटल गेहूं के भींग जाने का मामला प्रकाश में आया है. रैक प्वाइंट पर शेड नहीं रहने के कारण गेहूं भींग गया है. जानकारी के अनुसार एफसीआइ के लापरवाही के कारण इसका उठाव नहीं हो पाया है.