जनप्रति का प्रशिक्षण सम्पन्न

केवटी. प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में तीन दिवसीय सरपंच, पंच ग्राम कचहरी के सचिवों का प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम बीडीओ भगवान झा एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष सह जिला संयोजक मो. जावेद अशफाक ने संयुक्त रुप से किया. प्रशिक्षक अधिवक्तागण जितेंद्र यादव, मो. खलीलुल्लाह, रामबाबू सिंह ने बिहार ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007 के संदर्भ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 10:03 PM

केवटी. प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में तीन दिवसीय सरपंच, पंच ग्राम कचहरी के सचिवों का प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम बीडीओ भगवान झा एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष सह जिला संयोजक मो. जावेद अशफाक ने संयुक्त रुप से किया. प्रशिक्षक अधिवक्तागण जितेंद्र यादव, मो. खलीलुल्लाह, रामबाबू सिंह ने बिहार ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007 के संदर्भ, शांतिपूर्ण संचालन हेतु प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया. प्रखंड के 26 पंचायतों को 9 बैच बना प्रशिक्षण दिया गया.यात्री बिठाने को ले मारपीट सड़क जामकेवटी. थाना क्षेत्र के दडि़मा चौक पर ऑटो चालक एवं मैक्सी चालक के बीच यात्री बिठाने के सवाल पर मारपीट हो गयी. ऑटो चालक करण राम, उपचालक नरेश राम घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी केवटी में किया गया. घटना के आक्रोश में ऑटो चालकों एवं बनवारी गांव के स्थानीय लोगों ने एनएच 105 दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क को बनवारी चौक को करीब घंटा भर आवागमन बाधित रखा. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस जाम स्थल पर पहुंचकर वार्त्ता कर सड़क जाम समाप्त करवाया. वहीं घायलों के आवेदन पर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी मैक्सी मालिक विजय यादव सहित कई लोगों पर आरोप लगाते हुए मारपीट की घटना की प्राथमिकी 29/15 दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version