व्यावसायिक शिक्षा से मिलता है रोजगार
दरभंगा. सामाजिक एवं आर्थिक विकास में व्यावसायिक शिक्षा की भूमिका विषय पर सोमवार को जिला स्कूल में आयोजित संगोष्ठी में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल वासित ने कहा कि यह बेरोजगारी दूर करने में मदद करता है. इसके माध्यम से लोग रोजगार पा सकते है. जनसंख्या की बढ़ोत्तरी के कारण इसका महत्व बढ़ गया है. इंटर […]
दरभंगा. सामाजिक एवं आर्थिक विकास में व्यावसायिक शिक्षा की भूमिका विषय पर सोमवार को जिला स्कूल में आयोजित संगोष्ठी में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल वासित ने कहा कि यह बेरोजगारी दूर करने में मदद करता है. इसके माध्यम से लोग रोजगार पा सकते है. जनसंख्या की बढ़ोत्तरी के कारण इसका महत्व बढ़ गया है. इंटर में व्यावसायिक शिक्षा से रोजगार के कई मार्ग खुलते हैं. व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी डा. जयनारायण दूबे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस शिक्षा में विद्यालय की उपलब्धि को गिनाया. विद्यालय के प्राचार्य डा. अरुण कुमार कामत ने अध्यक्षीय उद्बोधन में सीमित संसाधन के बावजूद अच्छी प्रगति की सराहना की. इसके अलावा अतिथि डा. कामेश कुमार व वीरेंद्र कु मार ने युवा वर्ग को इस शिक्षा से जुड़ने की अपील की. विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत की. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे. शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आजदरभंगा. सर्वोदय उच्च विद्यालय गंगासागर में 31 मार्च को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी होगा. संगोष्ठी का उद्घाटन आरडीडीइ अब्दुल वासित करेंगे तथा मुख्य अतिथि डीपीओ माध्यमिक शिक्षा दिनेश साफी होंगे. यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद गुप्ता ने दी.