ट्रांसमीशन लाइन खराबी से साढ़े चार घंटे गुल रही बिजली
दरभंगा. ट्रांसमीशन लाइन में आयी खराबी के कारण सोमवार को जिला में करीब 4.30 घंटे बिजली गुल रही. जानकारी के अनुसार दोपहर 1.30 से शाम छह बजे तक ट्रांसमीशन लाइन (1.32 लाख क्षमता वाले) में अचानक हाइवोल्टेज आ गया. इसके कारण रामनगर ग्रिड से आपूर्ति बंद कर दी गयी.
दरभंगा. ट्रांसमीशन लाइन में आयी खराबी के कारण सोमवार को जिला में करीब 4.30 घंटे बिजली गुल रही. जानकारी के अनुसार दोपहर 1.30 से शाम छह बजे तक ट्रांसमीशन लाइन (1.32 लाख क्षमता वाले) में अचानक हाइवोल्टेज आ गया. इसके कारण रामनगर ग्रिड से आपूर्ति बंद कर दी गयी.