अभाविप ने किया सड़क जाम
हायाघाट. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लहेरियासराय बहेड़ी पथ पर एमआरएस एम कॉलेज गेट आनन्दपुर में नगर सहमंत्री स्वतंत्र मिश्रा के नेतृत्व में दो घंटे तक सड़क जाम किया़ एबीभीपी कार्यकर्ताओं की पटना में हुए लाठी चार्ज के विरोध में कार्यकर्ताओं ने टायर जला कर सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया़ […]
हायाघाट. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लहेरियासराय बहेड़ी पथ पर एमआरएस एम कॉलेज गेट आनन्दपुर में नगर सहमंत्री स्वतंत्र मिश्रा के नेतृत्व में दो घंटे तक सड़क जाम किया़ एबीभीपी कार्यकर्ताओं की पटना में हुए लाठी चार्ज के विरोध में कार्यकर्ताओं ने टायर जला कर सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया़ साथ ही पुलिस प्रशासन व नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की़ शैक्षणिक कार्य का किया बहिष्कार हायाघाट. वेतनमान की मांग को लेकर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों ने शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया़ राज्य संघ के आवाह्न पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष फूल कुमार झा व सचिव उदय शंकर पासवान के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने विभिन्न विद्यालयों पर जा कर शिक्षण कार्य को बंद कराया़ संघ के जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह ने बताया कि 23 मार्च से पटना के आर ब्लॉक पर 29 नियोजित शिक्षक आमरण अनशन पर बैठा हुआ है़ मांग माने जाने तक यह आंदोलन जारी रहेगा़