सुपौल बाजार के चोर गिद्धा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिरौल. सुपौल बाजार के चोर गिद्धा को पुलिस ने सकरी सिनेमा हॉल से गिरफ्तार कर लिया है. इस चोर को पकड़े जाने से खासकर सुपौल बाजार के व्यवसाय वर्ग में खुशी का माहौल हो गयी है. मालूम हो कि एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर लगातार दो दिनों से चोरी के मामले में छापामारी अभियान […]
बिरौल. सुपौल बाजार के चोर गिद्धा को पुलिस ने सकरी सिनेमा हॉल से गिरफ्तार कर लिया है. इस चोर को पकड़े जाने से खासकर सुपौल बाजार के व्यवसाय वर्ग में खुशी का माहौल हो गयी है. मालूम हो कि एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर लगातार दो दिनों से चोरी के मामले में छापामारी अभियान चला रही है. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुपौल बाजार के मास्टर माइंड चोर गिद्धा को पकड़ने की सूचना एसएसपी को दी गयी. इधर, स्थानीय दर्जनों व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस बार बार इस चोर को पकड़कर जेल तो भेज देती है लेकिन दस पंद्रह दिन के बाद ही इस चोर का नेटवर्क इतना है कि इसको न्यायालय से छुड़ा लिया जाता है. इस गिरोह का न्यायालय तक भी पहुंच है. इसी के चलते दुबारा, सुपौल बाजार में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है.