घंटों रोड जाम, कई विद्यालय रहे बंद
बेनीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत 26 मार्च को पटना में आयोजित विधानसभा घेराव के दौरान छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को आयोजित बिहार बंद का बेनीपुर में मिला जुला असर रहा. परिषद के नगर अध्यक्ष संजीव कु मार झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य […]
बेनीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत 26 मार्च को पटना में आयोजित विधानसभा घेराव के दौरान छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को आयोजित बिहार बंद का बेनीपुर में मिला जुला असर रहा. परिषद के नगर अध्यक्ष संजीव कु मार झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर विरोध प्रकट किया.
जाम की सूचना पर थाना प्रभारी सदल बल जामस्थल पर पहुंच छात्रों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया. इसके बाद अभाविप के छात्रों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी बंद कराया. इस दौरान अमन कुमार झा, रविशंकर झा, बबलू झा, सुमन ठाकुर, अंकित कुमार झा, जितेंद्र ठाकु र, अभिषेक कुमार, राजन कुमार शामिल थे.
हायाघाट. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लहेरियासराय बहेड़ी पथ पर एमआरएस एम कॉलेज गेट आनन्दपुर में नगर सहमंत्री स्वतंत्र मिश्र के नेतृत्व में दो घंटे तक सड़क जाम किया़ एबीभीपी कार्यकर्ताओं की पटना में हुए लाठी चार्ज के विरोध में कार्यकर्ताओं ने टायर जला कर सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया़ साथ ही पुलिस प्रशासन व नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की़