..और दो बजे दिन में हो गयी रात

दरभंगा : मौसम के बदले मिजाज ने सोमवार को ऐसा फिजा बदला कि एकाएक दोपहर दो बजे घुप्प अंधेरा पसर गया. सड़कें सूनी हो गयी. देखते ही देखते बूंदाबांदी के साथ मूसलाधार वर्षा शुरू हो गयी. इस दौरान जगह-जगह वज्रपात होने के कारण बादलों की तेज आवाज वातावरण को अनुगूंजित कर रहा था. करीब डेढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 8:14 AM
दरभंगा : मौसम के बदले मिजाज ने सोमवार को ऐसा फिजा बदला कि एकाएक दोपहर दो बजे घुप्प अंधेरा पसर गया. सड़कें सूनी हो गयी. देखते ही देखते बूंदाबांदी के साथ मूसलाधार वर्षा शुरू हो गयी. इस दौरान जगह-जगह वज्रपात होने के कारण बादलों की तेज आवाज वातावरण को अनुगूंजित कर रहा था.
करीब डेढ़ घंटे हुई मूसलाधार बारिश से शहर के अधिकांश नीचले इलाके जलजमाव से प्रभावित हो गया. इस दौरान हाइ वोल्टेज के कारण बिजली आपूर्ति भी पूरे जिले की रामनगर ग्रिड से बंद कर दी गयी. शाम छह बजे करीब चार घंटे बाद शहर में बिजली आपूर्ति शुरू हुई. डेढ़ घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर का हृदयस्थल दरभंगा टावर, नगर निगम, सुभाष चौक, सीएम साइंस कॉलेज के सामने, पूनम सिनेमा रोड, बंगाली टोला, बाकरगंज, बलभद्रपुर, न्यू बलभद्रपुर, लहेरियासराय गुदरी सहित कई मुहल्लों में पानी भर गया है.
अधिकांश नाले का पानी ओवरटॉप कर सड़क पर बह रहा है. नालों की जो क्षमता है उससे कई गुणा अधिक पानी जमा होने के कारण उसकी निकासी भी जगह-जगह पॉलीथीन के कारण प्रभावित हो रह है. नगर निगम में आज बोर्ड की बैठक होने के कारण अधिकांश कर्मी कार्यालय में ही जमे थे. ऐसी स्थिति में दोपहर बाद हुई वर्षा के बाद सफाई कर्मी नालों की सफाई के लिए नहीं निकले. नगर निगम कार्यालय परिसर में एक-डेढ़ फीट जमा होने के कारण लोगों को परिसर में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सबसे बदतर स्थिति दरभ्ांगा टावर के दुकानदारों की थी. जिनका व्यवसाय टावर पर दो-ढाई फीट से अधिक जलजमाव के कारण दोपहर दो बजे से लगातार बंद ही रहा. थक हारकर शाम सात बजे ही अधिकांश दुकानदार अपनी दुकान बढाकर चलते बने. लगभग यही स्थिति जलजमाव वाले कई मोहल्लों की देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version