चाकू मार पत्नी को किया घायल

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दुमदुमा स्थित अपने मायके में रह रही महिला को उसके पति ने चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. गंभीर स्थिति में महिला को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायल महिला नर्गिस बानो नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी रेयाज अंसारी उर्फ सूर्या की पत्नी है. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 8:14 AM
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दुमदुमा स्थित अपने मायके में रह रही महिला को उसके पति ने चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. गंभीर स्थिति में महिला को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायल महिला नर्गिस बानो नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी रेयाज अंसारी उर्फ सूर्या की पत्नी है. उसने बताया कि पति द्वारा शादी के बाद से ही जीवन यापन के लिए खर्चा नहीं दिये जाने के कारण विगत छह वर्षो से दुमदुमा स्थित अपने पिता मो. तौकारी अंसारी के घर रह रही थी.
घटना के संबंध में उसने बताया कि रविवार की रात उसका पति लगभग तीन महीने बाद कहीं बाहर से उसके मायके आया. ससुराल आते ही उसने 200 रुपया देते हुए मां पिता सहित सभी परिवारवालों को घर से बाहर निकालने के लिए बोला. विरोध करने पर वह धमकी देते हुए उठाकर ले गया तथा नगर थाना के निकट जान से मारने की नीयत से चाकू मार दिया. इसके बाद फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों द्वारा उसे उठाकर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार पीड़िता अब खतरे से बाहर है. पीड़िता की माने तो उसका पति पूर्व में उसके फुफेरे भाई गुलकाम को भी चाकू मार घायल कर चुका है. लगभग डेढ़ साल जेल में रहने के बाद कुछ माह पूर्व ही बाहर आया है.
खर्च दे, नहीं तो दे तलाक
घायल महिला ने बताया कि उसकी दो बेटी चार वर्ष की राकिया सुलताना व डेढ़ वर्ष की छोटी है. शादी के बाद से ही उसे पति की ओर से जीवन यापन करने के लिए कोई खर्च नहीं दिया जाता रहा है. मजबूरीवश वह अपना तथा अपनी दोनों बेटियों का पेट पालने के लिए मायके में रह मजदूरी करती है.
उसके पिता की भी माली हालत ठीक नहीं है. एक कमरे के मकान में मायके वालों के साथ रहकर पीड़िता अपना जीवन बसर करती है. व्यथित पीड़िता ने बताया कि या तो उसका पति खर्चा दे या फिर तलाक ही दे दे. ताकि वह अपने भविष्य की योजना खुद बना सके.

Next Article

Exit mobile version