profilePicture

आज से चार माह पूर्व का मिलेगा रिजर्वेशन

दरभंगा. अब रेल यात्री आरक्षण टिकट चार माह पूर्व ले सकेंगे. आगामी एक अप्रैल से यह व्यवस्था लागू हो रही है. दो महीना अग्रिम आरक्षण की व्यवस्था पहले थी. उल्लेखनीय है कि रेल बजट में इस बाबत घोषणा की गयी थी. यह एक अप्रैल से प्रभावी हो जायेगा. पहले यात्रा तिथि सहित 60 दिन पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 7:02 PM

दरभंगा. अब रेल यात्री आरक्षण टिकट चार माह पूर्व ले सकेंगे. आगामी एक अप्रैल से यह व्यवस्था लागू हो रही है. दो महीना अग्रिम आरक्षण की व्यवस्था पहले थी. उल्लेखनीय है कि रेल बजट में इस बाबत घोषणा की गयी थी. यह एक अप्रैल से प्रभावी हो जायेगा. पहले यात्रा तिथि सहित 60 दिन पूर्व जरूरतमंद अपना आरक्षण लेते थे. अब 120 दिन पहले ही आरक्षण कराया जा सकता है. हालांकि इससे यात्रियों को बहुत अधिक लाभ नहीं होगा. कारण इतने दिन पूर्व सफर की योजना सामान्यत: लोग नहीं बनाते हैं. इधर इसके साथ ही 61 वें दिन से 119 दिन के बीच का आरक्षण भी उपलब्ध होगा. ज्ञातव्य हो कि पुराने नियम के तहत अभी दो माह पूर्व का आरक्षण खुलता है. बुधवार की सुबह 8 बजे जब आरक्षण चालू होगा तो दो महीना बीच का टिकट भी मिल सकेगा. इसकी पुष्टि मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने की है.

Next Article

Exit mobile version