सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे छात्राओं ने बिखेरा जलवा

दरभंगा. महारानी कल्याणी कॉलेज में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ डीएन मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को पटल पर लाने के लिए इस तरह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 7:02 PM

दरभंगा. महारानी कल्याणी कॉलेज में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ डीएन मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को पटल पर लाने के लिए इस तरह के आयोजन शुरू से ही कॉलेज में किये जाते रहे हैं. आज भी छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर रहे हैं. सहायक रेणुका झा ने कार्यक्रम की शुरुआत खुद के बनाये भगवती के गीत से किया. बाद में चैतावर गाकर उन्होंने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ माधुरी राय, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ आभा रानी के साथ श्रीमती झा ने समूह गान भी प्रस्तुत किया. कॉलेज के शिक्षक डॉ नैयर आजम एवं ध्रुव कुमार ने भी गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. महाविद्यालय के पूर्व छात्र विनोद कुमार ने रिसोर्स पर्सन के रूप में आकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया. कार्यक्रम में छात्रा तबिंदा, सूची परवीन, आरसी आरा, मनीष कुमार, देवव्रत कुमार झा, जिशान खान अली, बुच्ची कुमारी, श्रद्धा कुमारी आदि ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों को गदगद कर दिया. मंच संचालन डॉ धु्रव कुमार ने किया. प्रधानाचार्य के द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देने की घोषणा भी की गयी.

Next Article

Exit mobile version