छात्रों के नियमित उपस्थिति में अभिभावक की भूमिका अहम: आरडीडीइ

सर्वोदय उच्च विद्यालय में आयोजित हुए शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी फोटो संख्या- 03परिचय- कार्यक्रम में विचार रखते आरडीडीइ अब्दुल वासितफोटो संख्या- 04परिचय- उपस्थित शिक्षक एवं अभिभावक दरभंगा. सर्वोदय उच्च विद्यालय गंगासागर में आयोजित शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में मंगलवार को दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल वासित ने कहा कि छात्रों के नियमित उपस्थिति आवश्यक है. इसमें अभिभावक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 7:02 PM

सर्वोदय उच्च विद्यालय में आयोजित हुए शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी फोटो संख्या- 03परिचय- कार्यक्रम में विचार रखते आरडीडीइ अब्दुल वासितफोटो संख्या- 04परिचय- उपस्थित शिक्षक एवं अभिभावक दरभंगा. सर्वोदय उच्च विद्यालय गंगासागर में आयोजित शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में मंगलवार को दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल वासित ने कहा कि छात्रों के नियमित उपस्थिति आवश्यक है. इसमें अभिभावक को विशेष ध्यान देना होगा कि उनके बच्चे विद्यालय नियमित आवें. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि शैक्षिक सत्र समाप्ति के साथ परीक्षा परिणाम निकालना तथा नामांकन प्रारंभ करना एक बड़ी उपलब्धि है. इससे अन्य विद्यालयों को भी सीख लेनी चाहिए, ताकि बच्चों के पढ़ाई का एक दिन का भी नुकसान नहीं हो सके. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव वासुकीनाथ झा ने शिक्षक-अभिभावक के समन्वय से बच्चों की प्रगति में आशातीत उपलब्धि होने की बात कही. उद्घाटन उद्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बच्चों को प्रतिदिन ड्रेस, पानी एवं लंच के साथ विद्यालय भेजने की अपील की. उन्होंने छात्र-छात्राओं के समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षक व प्रधानाध्यापक से संपर्क में संकोच नहीं करने को कहा. वर्ष 2014-15 के शैक्षणिक सत्र के समाप्ति पर समापन समारोह में नवम कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षा परिणाम वितरित किया गया. इस मौके पर मो साबिर अली, डॉ संजीव झा, उग्रनारायण मंडल, कन्हैया प्रसाद, संगीत मिश्र, रामनारायण सिंह, मो सफीउर रहमान आदि मौजूद थे. संगोष्ठी में अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की प्रगति पर अपने विचार रखा.

Next Article

Exit mobile version