गरीब स्वाभिमान रैली की तैयारी जोरों पर

प्रचार-प्रसार को ले गाडि़यों को किया रवाना फोटो संख्या- 15परिचय- रैली की तैयारी को ले बन रहा पंडालदरभंगा. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पद से हटाने एवं गरीबों को अपमानित करने के खिलाफ दो अप्रैल को पोलो मैदान में आयोजित रैली की तैयारी जोरों पर है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 8:03 PM

प्रचार-प्रसार को ले गाडि़यों को किया रवाना फोटो संख्या- 15परिचय- रैली की तैयारी को ले बन रहा पंडालदरभंगा. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पद से हटाने एवं गरीबों को अपमानित करने के खिलाफ दो अप्रैल को पोलो मैदान में आयोजित रैली की तैयारी जोरों पर है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली की सफलता को लेकर जगह-जगह लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है. साथ ही रैली में भाग लेने की अपील भी की जा रही है. मंगलवार को जिला संयोजक केदारनाथ झा ने रैली में लोगों को भाग लेने की अपील करने को लेकर प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि हम के बढ़ते जनाधार से सभी सियासी राजनीतिक दलों में बेचैनी है. जनता इसबार गरीबों के अपमान का बदला लेकर रहेगी. नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी के साथ-साथ हम के तमाम वरीय नेता भाग लेंगे. राष्ट्रीय शोषण मुक्ति मोर्चा ने भी इस रैली में अपना समर्थन देते हुए लोगों से इसे सफल बनाने की अपील की. संयोजक आरके दत्ता, फुल कुमार झा, मनोज सदा, चंद्रमोहन चौधरी, भिखारी राम, सुभाष झा, रामलखन पासवान, विनोद राम, बिरजू यादव समेत अन्य ने भी संबोधित करते हुए लोगों से अपील की.

Next Article

Exit mobile version