विधानसभा चुनाव को ले कमर कसें कार्यकर्ता : अवधेश

माकपा का दो दिनी सम्मेलन संपन्न फोटो संख्या- 08 व 09 परिचय- सम्मेलन में मौजद माकपा नेता व उपस्थित लोग बहादुरपुर . माकपा के दो दिवसीय प्रखंड सम्मेलन मंगलवार को समाप्त हो गया. राम सागर पासवान, विकाउ महतो, विजय मंडल और सिया देवी के अध्यक्ष मंडली में सोमवार को सम्मेलन की शुरुआत की गयी. माकपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:02 PM

माकपा का दो दिनी सम्मेलन संपन्न फोटो संख्या- 08 व 09 परिचय- सम्मेलन में मौजद माकपा नेता व उपस्थित लोग बहादुरपुर . माकपा के दो दिवसीय प्रखंड सम्मेलन मंगलवार को समाप्त हो गया. राम सागर पासवान, विकाउ महतो, विजय मंडल और सिया देवी के अध्यक्ष मंडली में सोमवार को सम्मेलन की शुरुआत की गयी. माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने झंडा फहराकर सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कई मांगों को लेकर हमारी पार्टी के हजारों करोड़ों ने कुर्बानी दी है. लाल झंडे की पार्टी में सबसे बड़े कम्युनिस्ट पार्टी का दर्जा सीपीआइएम को है. श्री कुमार ने केंद्र मंत्री रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि आज श्री पासवान नरेंद्र मोदी की गुणगान कर रहे हैं. माकपा कार्यकर्ताओं को आनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. हमारी पार्टी गांव-गांव में भ्रष्टाचार, रोजगार, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य के सवालों पर गरीबों को संगठित होने का आह्वान किया. श्याम भारती ने सम्मेलन में तीन वर्षों के आंदोलन का रिपोर्ट पेश किया. 21 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का निर्माण सर्वसम्मति से किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते जिला सचिव मंटू ठाकुर ने कहा कि बहादुरपुर प्रखंड के कार्यकर्ता लगातार संघर्ष कर रहे हैं. सम्मेलन के समापन भाषण में राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी ने कहा कि 11 अप्रैल को भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पटना में हो रहे धरना में प्रखंड से बड़ी संख्या में 10 अप्रैल को पटना चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम का अभिनंदन हायाघाट के सचिव बैद्यनाथ झा ने किया. मौके पर सुबोध चौधरी सहित 23 पंचायतों के पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version