कल से शुरू होगा गृहरक्षकों का आंदोलन
संघ की बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा दरभंगा. गृहरक्षा प्रशिक्षण केंद्र कादिराबाद के प्रांगण में गृहरक्षकों की बैठक हुई. गृहरक्षकों की बैठक में संघ के केंद्रीय समिति के आह्वान पर गृहरक्षकों के दो अप्रैल से होने वाले चरणबद्ध आंदोलन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. दो अप्रैल से लगातार छह अप्रैल तक दरभंगा […]
संघ की बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा दरभंगा. गृहरक्षा प्रशिक्षण केंद्र कादिराबाद के प्रांगण में गृहरक्षकों की बैठक हुई. गृहरक्षकों की बैठक में संघ के केंद्रीय समिति के आह्वान पर गृहरक्षकों के दो अप्रैल से होने वाले चरणबद्ध आंदोलन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. दो अप्रैल से लगातार छह अप्रैल तक दरभंगा जिला के सभी गृहरक्षक कला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध करते हुए अपने-अपने कर्त्तव्य का पालन करेंेगे. आठ अप्रैल को 11 बजे दिन से लहेरियासराय कमला नेहरू पुस्तकालय से गृहरक्षकों का रैली निकलेगा जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जिला पदाधिकारी दरभंगा के समक्ष एक दिवसीय घेराव एवं धरना कार्यक्रम होगा. 13 अप्रैल को जिले के तमाम गृहरक्षक संघ के संरक्षक विधायक सोम प्रकाश के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान से रैली प्रदर्शन करते हुए आर ब्लॉक चौराहा पर धरना देंगे. बैठक की अध्यक्षता दरभंगा शाखा अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने की. सभा स्थल पर दारोगा राय, राम विलास यादव, गया यादव, श्याम लाल यादव, मनोज कुमार सिंह सहित संघ के अन्य नेता उपस्थित थे.