बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी…

हायाघाट. पतोर ओपी प्रभारी भूषणकांत राय मंगलवार को सेवानिवृत हो गये. ओपी परिसर में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, सिटी एसपी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी,एसडीपीओ गजेन्द्र झा भी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक ने कृष्णचंद्र झा ने की. मंगलवार की रात हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 12:02 AM

हायाघाट. पतोर ओपी प्रभारी भूषणकांत राय मंगलवार को सेवानिवृत हो गये. ओपी परिसर में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, सिटी एसपी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी,एसडीपीओ गजेन्द्र झा भी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक ने कृष्णचंद्र झा ने की. मंगलवार की रात हुई विदायी समारोह में जब सिटी एसपी श्री त्रिवेदी ने ‘बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी…’ गीत गाया तो लोग भावविभोर हो गये. इस अवसर पर गीत संगीत का भी आयोजन किया गया था जिसमें पुलिस पदाधिकारियों से लेकर आम लोगों ने भी हिस्सा लिया. एसएसपी ने ओपी प्रभारी श्री राय के सेवानिवृति के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जो नौकरी में आया है, उसे एक न एक दिन सेवानिवृत होना है. ड्यूटी के दौरान न जाने कितनी कठिनाइयां लोगों को झेलनी पड़ती है, परंंतु वही व्यक्ति सफल माना जाता है तो सारे मुसीबतों का ईमानदारीपूर्वक सामना करते हुए अपने मिशन की ओर आगे बढता है. उन्होंने सेवानिवृत पदाधिकारी के दीर्घायु जीवन की कामना भी की. दस्तगीर अहमद ने सुरीले आवाज में गीत एवं नज्म प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.मौके पर मुखिया अवनीश कुमार, उज्जवल कुमार, विजय चौधरी, उमाशंकर झा, सरपंच शिवचंद्र झा, हरेकृष्ण पासवान, सदर इंस्पेक्टर, एपीएम थानाध्यक्ष अशोक कुमार, हायाघाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार, फेकला ओपी प्रभारी कृष्णचंद भारती सहित सैकड़ों गणमान्य लोग व पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version