शव नही जलाने को लेकर तनाव

बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के तरौनी पंचायत अंतर्गत मुर्तुजापुर गांव में रही तालाब के किनारे मंगलवार को गांव के नारायणी चौपाल के शव को नहीं जलाने दिये जाने को लेकर दो गुटों में तनाव व्याप्त हो गया है. बताया जाता है कि गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा सरकारी तालाब के भिंडा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 12:02 AM

बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के तरौनी पंचायत अंतर्गत मुर्तुजापुर गांव में रही तालाब के किनारे मंगलवार को गांव के नारायणी चौपाल के शव को नहीं जलाने दिये जाने को लेकर दो गुटों में तनाव व्याप्त हो गया है. बताया जाता है कि गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा सरकारी तालाब के भिंडा को अतिक्रमण कर घर बना लिया गया है.

वहां पर पहले से गांव के लोगों का दाह संस्कार किया जाता रहा है. इसी बीच मंगलवार को भी नारायणी चौपाल के शव को दाह संस्कार करने के लिए मुर्तुजापुर गांव के लोग पहुंचे थे. किंतु शव वहां पर नहीं जलाने दिया गया. इस घटना की सूचना पर पहंुचे बहेड़ा थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल को भी ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगा दिया. हालांकि इसको लेकर थाना में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह की घटना सामने आयी है. आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है. .

तो दबोचे गये चार अपराधी

दरभंगा . घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कोसी बलान के पश्चिमी तटबंध पर अवस्थित सिरसिया चौक से चार अपराधियों को पकड़े जाने की सूचना मिली है.हालांकि किसी भी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की संध्या पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी चार पहिया वाहन से घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय पुलिस ने पीछा करना शुरु किया. इसी क्रम में ओवरटेक कर सिरसिया चौक के निकट वाहन को पकड़ लिया गया. वाहन पर चार अपराधी थे जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस घटना को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version